मुख्यमंत्री गहलोत कि गुसांई सर में बड़ी घोषणा

0

श्रीडूंगरगढ़ न्युज 29 अप्रैल 2023। तहसील के गांव गुसांईसर बड़ा में भामाशाह परिवार द्वारा जनहित में बनवाये गए राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का लोकार्पण करने पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांव को बड़ी सौगात दी है।

प्रभा ताई ओझा स्मृति संस्था के अध्यक्ष रामकिशन ओझा ने सीएम से गांव के प्राथमिक चिकित्सालय को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की मांग की थी। इसके अलावा क्षेत्र के विधायक गिरधारीलाल महिया और सरपंच सत्यनारायण सारस्वत ने भी मांग की थी।

इस पर उद्धबोधन के दौरान अपना दावा दोहराया और गांव गुसांईसर बड़ा में सीएचसी में बनाने की घोषणा की। इस पर लोगो ने जम कर तालिया बजायी ओर आभार जताया। सीएम ने ये आदेश आज ही जारी करने की बात कही।