WhatsApp Channel Click here Join Now

युद्ध अभ्यास कर रहे सेना के तीन जवान जिन्दा जले ,पांच जवान गंभीर रूप से घायल

0

भारत पाक सीमा से सटे क्षेत्र में रात्रि कालीन सेना का हो रहे युद्ध अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान जिंदा जल गए तथा तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद सेना के आला अधिकारी हरकत में आये और घायलों को सूरतगढ़ के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया जिन तीन जवानों की मौत हुई है उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है मृतकों में 2 सेना के जवान तथा एक सूबेदार है

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब 3:00 बजे के बीच युद्ध अभ्यास के दौरान जवानों का एक वाहन सूरतगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 330 के पास था, समय यह हादसा हुआ इस हादसे में 3 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 जवान घायल हो गए बताया जा रहा है कि यह रूटीन अभ्यास था जिसके तहत जवानो को अलग-अलग टास्क दिया जाता है, भारतीय सेना के जवानों के द्वारा इसी ट्रांसफर को पूरा करते समय यह दुर्घटना हो गई सेना के यह जवान बठिंडा की 47 एडी यूनिट के बताए जा रहे हैं

इस  घटना का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचकर इसे पानी डालकर बुझाने का प्रयास आयाऔर इसे बुझाया लेकिन तब तक तीन जवान जिंदा जल चुके थे ग्रामीणों की सूचना पर राज्य सर ताना से पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल जवानों को सूरतगढ़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया शहीद हुए जवानों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया