जयपुर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का रविवार सुबह ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. राज्यपाल के ट्विटर हैंडल से रविवार सुबह 11.28 बजे अरबी भाषा में ट्वीट किया गया है. राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक होते ही हड़कंप मच गया.
साइबर पुलिस और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट समेत पूरा प्रशासन हरकत में आ गया. साइबर एक्सपर्ट्स ट्विटर अकाउंट को हैकर से वापस रिकवर करने की कोशिश में जुटे हैं. किसने अकाउंट हैक किया और कहां से ये सब किया गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.







