श्री डूंगरगढ़ के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता महेश्वरी समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी श्री डूंगरगढ़ महाविद्यालय बाल भारती शिक्षण संस्थान राष्ट्रभाषा भाषा से जुड़े पदाधिकारी एवं श्री डूंगरगढ़ पुस्तकालय में लंबे समय में सहभागी बनकर सेवाएं देने वाले रामचंद्र राठी को राजकीय महाविद्यालय श्री डूंगरगढ़ की विकास समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
श्री डूंगरगढ़ के प्रबुद्ध नागरिक तुलसीराम चोरडिया विजय महर्षि भंवरलाल भोजक सहित अनेक जनों ने रामचंद्र राठी को राजकीय महाविद्यालय श्री डूंगरगढ़ का मनोनीत सदस्य बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि रामचंद्र राठी की सकारात्मक सोच एवं अनुभव के कारण राजकीय महाविद्यालय को एक अनुभवी सुझाव देने वाला व्यक्ति मिला है।
जो महाविद्यालय के विकास में सहायक होगा ।रामचंद्र राठी ने राजकीय महाविद्यालय का मनोनीत सदस्य बनाए जाने पर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर उच्च शिक्षा के समस्त उच्च अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।