श्री डूंगरगढ़ न्यूज़|| राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन श्री डूंगरगढ़ की मासिक बैठक आज दिनांक 26 सितंबर को कस्बे के गांधी पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ललित सिंह ओड ने की। शहर अध्यक्ष संतोष विनायकिया ने गत माह के व्यय का ब्योरा दिया। संगठन के जिला उपाध्यक्ष विमल चौरडिया ने स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन के फलस्वरुप कार्यवाही की ओर शहर की यातायात व्यवस्था पर ध्यान दिया। चौरडिया ने निजी एवं राजकीय चिकित्सालय की गलियों में अव्यवस्थित यातायात को सुधारने हेतु उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा साथ ही स्थानीय तुलसी हॉस्पिटल की गली में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों और मोटरसाइकिल को व्यवस्थित रूप से खड़ा करने ओर हॉस्पिटल के पार्किंग स्थल को उपयोग में लेने के लिए प्रशासन को अवगत कराने के लिए कहा।तहसील अध्यक्ष श्रवण सिंह पुंदलसर ने नवागंतुक सदस्यों का स्वागत किया। जिला महामंत्री कन्हैयालाल गोदारा ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
बैठक में बिमल शर्मा,रूपसिंह शेखावत,मालचंद व्यास,बलवंत नाई, कोजाराम रैगर, बाबुलाल रैगर, ओमप्रकाश ओड, रामुनाथ जाखड़,मुकेश जोशी,हनुमान माली तिलोक चंद नायक, केसराराम सांसी, कमल सोनी,मेघराज आंवला,जेठाराम लोहमरोड़,मुन्नालाल दर्जी,रमाकांत झंवर उपस्थित रहे।