WhatsApp Channel Click here Join Now

लाल का अंतिम दर्शन : शहीद बजरंग लाल का पार्थिव देह बीकानेर म्यूजियम चौराहे

0

नोखा के सोमलसर गांव में रहने वाले सेना के जवान बजरंग लाल का पार्थिव देह बीकानेर म्यूजियम चौराहे पर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की प्रतिमा स्थल के पास आम लोगों के दर्शन के लिए रुकी। जहां पर लोगों ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की। उसके बाद पार्थिव देह नोखा के लिए रवाना हुई।

उनके पैतृक गांव सोमलसर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि जवान बजरंग लाल का शव जम्मू के रेलवे स्टेशन पर मिला। जवान 31 दिसम्बर को ही रिटायर होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही बीकानेर से जाते हुए जम्मू में उनका शव मिलने से नोखा में शोक की लहर छा गई।