विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ – श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ-कल्याणसर नया सड़क मार्ग पर कोजूराम पुत्र मालाराम गोदारा के खेत में बनी ढाणी में आगजनी की घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक पशुओं एवं अन्य घरेलू सामान जलने से लाखों रुपए के नुकसान की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया ने आगजनी की जानकारी मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमले को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। महिया ने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलवाई जाएंगी। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गर्मी के मौसम में नित-प्रतिदिन आगजनी की घटनाएं घटित होना बहुत ही चिंतनीय है।
Google Ad
मेरा किसान भाइयों से निवेदन है कि गर्मी के मौसम में खेत में पकाव पर पहुंच चुकी फसल, सूखे चारे के ढेर, झोपड़ों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतें।