WhatsApp Channel Click here Join Now

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बना ली वीडियो क्लिप। जानिए पूरी खबर

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज :- एक युवती का देह शोषण करने का मामला सामने आया है ,शादी का झांसा देकर देह शोषण का मामला पुलिस थाना खाजूवाला में दर्ज हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने का आरोप है ,कि अशोक गुर्जर पुत्र कैलाश चंद्र निवासी जयपुर हाल चक ३ पावली  ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कुकर्म किया और वीडियो क्लिप भी बना ली ,आरोपी शराब का ठेकेदार है, पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट दर्ज कर धरा ४५०,३७६,३६६, तथा एस सी /एस टी एक्ट के तहत मुगदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी ,मामले की जांच सीओ अंजुम कायल कर रही है,