विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज सीकर :-सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में प्रथम शे खावाटी पैन्टिन्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,इस प्रथम शेखावाटी पेंटिंग प्रतियोगिता में कई बालको में हिस्सा लिया,प्रतियोगिता के इस अवसर पर बालको ने अपनी कई वेस्ट पैन्टिन्ग बनाई ,जिस बालक की सबसे यूनिक और वेस्ट पेंटिग रही उस बालक को प्रतियोगिता प्रभारीकविता सैनी सह प्रभारी सरोज , ओमप्रकाश ,विनीता , मनोज पाण्डेय महेंद्र बगड़िया लोगो ने सम्मानित कर बालको का हौसला बढ़ाया ,प्रथम शेखावाटी प्रतियोगिता में सांडवा निवासी बालक भीम मेघवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया ,और बालक भीम मेघवाल को श्रीमान देवेंद्र चौधरी ने सम्मानित किया
Google Ad