WhatsApp Channel Click here Join Now

श्रीडूंगरगढ़ में बढ़ रही भेड़ बकरियों की चोरी , चोरों को गिरफ्तार करे पुलिस – डॉ विवेक माचरा

0

श्रीडूंगरगढ़ – पशुपालक और किसान के लिए जीव जानवर परिवार का सदस्य होते हैं और साथ में पशु पालक के जीवन की आजीविका के स्रोत भी होते हैं । गहने , नकदी की करोड़ों रुपयों की चोरी के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में पूर्ण रूप से विफल साबित हुई , जिसके परिणाम स्वरूप अब भेड़ बकरियों की चोरी करने वाले चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं ।

अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि निरंतर किसानों के सामने उनके जानवरों की चोरी के कारण भयंकर संकट आया हुआ है , जिसको पुलिस प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। डॉ विवेक माचरा ने प्रशासन से मांग की है कि भेड़ बकरियों के चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को स्पेशल टीम बनाकर तत्काल प्रभाव से चोरी हुए जानवरों को पशु पालक को सुपुर्द किया जाए।