विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में पार्टी का झण्डा फ़हराया गया और फ़िर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्धबोधन वर्चुअल सुना । कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर झण्डा लगाकर सेल्फ़ी मीडिया में लगाई ।
Google Ad
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, महामंत्री महेश राजोतिया,प्रदीप जोशी,भवानी प्रकाश,महेन्द्र राजपूत ने कार्यालय में झण्डा फहराया और फ़िर वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व प्रधान छेलु सिंह शेखावत,चैयरमेन मानमल शर्मा, शहर महामंत्री महेश राजोतिया और पार्षद विक्रम सिंह शेखावत के घर भी झण्डा लगाया।
आज स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों की छत पर झण्डा लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की ।