WhatsApp Channel Click here Join Now

श्रीडूंगरगढ़ से पैदल यात्री संघ के साथ सेवा में गए , एक सेवादार की शुक्रवार सुबह एक हादसे में हुई मौत

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ : – श्रीडूंगरगढ़ से पैदल यात्री संघ के साथ सेवा में जुटे कस्बे के एक सेवादार की शुक्रवार सुबह एक हादसे में मृत्यू हो गई। यह दुख:द खबर आ रही है रतनगढ़ के नेशनल हाईवे से। श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्यामजी के लिए 80 जातरूओं का पैदल यात्री संघ गुरूवार को रवाना हुआ था। गुरूवार रात्री विश्राम राजलदेसर में कर सुबह प्रस्थान कर गया था एवं शुक्रवार दोपहर के विश्राम स्थल रतनगढ़ से करीब पांच किलोमीटर आगे एक निर्माणाधीन कालेज प्रांगण था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां जातरूओं के पैदल पहुंचने से पहले सेवा में पहुंचने वाले कस्बे के कालूबास निवासी सागर सेवग को सुबह करीब 9.30 बजे हुए एक हादसे में गंभीर चोट लग गई। सागर सेवग वहां मौके पर मौजूद श्रमिकों की भारी सामान उठाने में मदद कर रहे थे एवं इसी दौरान रस्सी टूटने से यह हादसा हो गया। हालांकी मौके पर मौजुद अन्य लोगों ने उन्हे रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। संघ की सेवा में गए सेवादार की हादसे में हुई मृत्यू के बाद क्षेत्र में गम का माहौल हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ से उनके परिजन रतनगढ़ पहुंचे एवं शव को लेकर श्रीडूंगरगढ़ आए है। हादसे के बाद गमगीन माहौल में पुरा संघ की रास्ते से वापस श्रीडूंगरगढ़ लौट गया है।