श्री डूंगरगढ़ के ग्राम मिंगसरिया के लिए प्रधान ने किए लाखों रूपये स्वीकृत

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के मिंग्सरिया में पूर्व विधायक श्री मंगलाराम जी गोदारा की अनुशंसा पर राजपूत व,स्वामियों की श्मशान भूमि की चार दिवारी निर्माण के लिये श्रीडूंगरगढ़ प्रधान श्री केसराराम जी गोदारा ने 7 लाख रुपये स्वीकृत किये ,

Google Ad

 

मिगसरिया ग्रामवासियों की लम्बे समय से मांग थी कि राजपूत और स्वामी समाज की शमसान भूमि के चारो ओर चारदीवारी का निर्माण कराया जाए,

श्री डूंगरगढ़ के ग्राम मिंगसरिया के लिए प्रधान किए 7 लाख रूपये स्वीकृत

मिंगसरिया ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक मंगलाराम जी गोदारा व, श्री डूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा  का आभार प्रकट किया