WhatsApp Channel Click here Join Now

श्री डूंगरगढ़: डिग्गी में डूबने से युवक की मौत,

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज: आज एक युवा किसान की मौत की दु:खद खबर गांव सांवतसर से आई है। रात करीब 9 बजे गांव की रोही में स्थित अपने खेत पर बनी डिग्गी में बुस्टर चालू करने गए 30 वर्षीय युवक सुभाष पुत्र बृजलाल विश्नोई पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया।





परिजनों ने उसे निकाला और दुलचासर पीएससी लेकर गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। डिग्गी में डूबने से युवक की मौत हो गई और परिवार सहित गांव में मातम पसर गया।
शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सेरूणा थाने के एएसआई चैनदान मौके पर पहुंचे व शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

मृतक के पिता ने मर्ग दर्ज करवाई है व थानाधिकारी इंद्रलाल मर्ग की जांच करेंगे।