श्री डूंगरगढ़ में कोरोना विस्फोट जानिए आज किस गांव में कितने लोगों पॉजिटिव आये

विज्ञापन

श्री  डूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना के सभी आंकड़े आज ध्वस्त हो गए और शाम की रिपाेर्ट में आए संक्रमितों ने कोरोना का रिकॉर्ड ग्राफ बढ़ा दिया। आज क्षेत्र में सुबह की सूची में 71 के बाद शाम की रिपाेर्ट में 9 अाैर पॉजिटिव अाए है और एक दिन में संख्या 80 तक पहुंच गई है। इससे पहले अधिकतम अांकड़ा 74 का था, जिले में पहली रिपाेर्ट में 772 अाैर दूसरी रिपाेर्ट में 208 कुल 980 राेगी रिपाेर्ट हुए है इनमें से 80 श्रीडूंगरगढ़ के है। इन 9 जनों में 3 श्रीडूंगरगढ़ से, 1 आडसर से, 2 दुलचासर से, 1 सूडसर, 1 गोपालसर, 1 गुसाईंसर से संक्रमित सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ में 18 वर्षीय युवती, 33 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय एक पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। गांव आड़सर के वार्ड 1 में 64 वर्षीय महिला, दुलचासर में वार्ड 7 में 18 वर्षीय युवती, वार्ड 13 में 32 वर्षीय पुरूष, सूडसर में वार्ड 4 में 46 वर्षीय पुरूष, गुसाईसर 67 वर्षीय पुरूष, गोपालसर में वार्ड 2 में एक 32 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है।

Google Ad