WhatsApp Channel Click here Join Now

श्री डूंगरगढ़ वासियों से अपील है सचेत हो जाओ नहीं तो आप भी आ सकते है चपेट में, तेजी बढ़ता कारोना

0

श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को 45 संक्रमितों के बाद आज 64 पॉजिटिव सामने आए है। कस्बे में 22 जने संक्रमित सामने आए है। गांव लखासर में सैम्पल देने वाले गांव बेनिसर के 10 जनें संक्रमित सामने आए है। लखासर में 7 जने, गांव हेमासर में 6 जने, गांव गुसाईंसर बड़ा में 3 संक्रमित, बरजांगसर में 2, इंदपालसर सांखलान में 1, धीरदेसर चोटियान में 2, धीरदेसर पुरोहितान में 1, मोमासर में 1, दुलचासर में 1, ऊपनी 1, आड़सर में 2 जने, गांव बाना में 1, गांव पुण्दलसर में 1,संक्रमित सामने आए है। संक्रमण श्रीडूंगरगढ़ सहित सभी गांवो तक पहुंच रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को सचेत होने की जरूरत है जिससे वे अपने गांवो में कोरोना के प्रकोप से बचा सके।