WhatsApp Channel Click here Join Now

श्री डूंगरगढ़ शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्यामधोरा पर जन जागृति के मंच के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्री डूंगरगढ़ शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्यामधोरा पर जन जागृति के मंच के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण मैं तोलाराम मारू अध्यक्ष जन जागृति मंच सत्यनारायण चांडक उपाध्यक्ष जन जागृति मंच और समाजसेवी विनोद कुमार जी चांडक श्री डूंगरगढ़ निवासी प्रवासी भीलवाड़ा तथा श्याम धोरा के मुख्य संरक्षक संतलाल जी स्वर्णकार सामाजिक कार्यकर्ता छगनलाल दर्जी रूपचंद जी दर्जी कृष्ण कुमार दर्जी देव्यांश राठी दर्शन सहित अनेक लोगों ने वृक्षारोपण में सहभागिता की। श्याम धोरा में लगाए गए सभी वृक्ष श्री डूंगरगढ़ के भामाशाह सत्यनारायण जी चांडक ने स्वयं अपने घर में पौध तैयार कर तैयार किए हैं।सभी वृक्षो के बड़े होने पर गट्टे का निर्माण भी सत्यनारायण चाडंक के द्वारा करवाये जाने की घोषणा की गई। वृक्षारोपण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा सार्वजनिक स्थानों पर और जगह भी वृक्ष लगाए जाएंगे।