WhatsApp Channel Click here Join Now

श्री डूंगरगढ़ सड़क हादसा : मोटरसाइकिल से गिर तीन व्यक्ति घायल

0
हाइवे पर हादसे का शिकार युवक घायल

 श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ : गांव से विवाह के लिए सामान खरीदने श्रीडूंगरगढ़ की ओर आते हुए हाइवे पर हादसे का शिकार हुए तीन युवक घायल हो गए है।

गांव समंदसर निवासी सीताराम, रामनारायण व सीताराम के मासी का लड़का महेश आगामी 24 मार्च को सीताराम के विवाह की तैयारियां करते हुए खरीददारी करने श्रीडूंगरगढ़ आ रहे थे। हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास इनकी मोटरसाइकिल स्लिप हो गयी और तीनों युवक घायल हो गए है।

आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस लेकर सेवादार प्रियंक शाह मौके पर पहुंचे व घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम के सिर पर तीन टांके आए है परन्तु गनीमत रही कि तीनों युवक खतरे से बाहर है। उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए है व तीनों को गांव लेजाने की कार्रवाई की जा रही है।