संवादाता मोहम्मद जब्बार बीकानेर :- बीकानेर से समाज सेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने बीकानेर शहर वासियों अपील की फिर एक बार देश व शहरवासियों से विनम्र अपील हैं कि कोरॉना फिर दस्तक दे चुका है कोरोना,, बचाव ही उपचार है लोग लापरवाही को त्यागें,,
आज जब पूरे देश को ज्ञात हुआ कि देश के प्रधानमंत्री ने फिर एक बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बैठक कर पुनः कोरोना के बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रभाव से बचने की तैयारी की एक समीक्षा बैठक की ऐसे में क्या देश वासियों की भी जिम्मेदारी हो जाती है कि हम भी सतर्क हो जावे,,
टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री राष्ट्रीय राजपूत सेना बीकानेर के जिला महामंत्री ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने राष्ट्र के नाम एक अपील जारी करते हुए आगाह किया कि मैं स्वयं जानता हूँ क्योंकि मैंने सबसे ज्यादा उन दोनों कोरोना काल में ऐसे ऐसे मंजर वो भी भयावह मंजर दिल को हिला देने वाले पल देखे हैं उन दिनों बड़े से बड़े दिल वाला भी मौत के डर से घर से बाहर नहीं निकलता था बेटे की लाश को बाप हाथ नहीं लगा पता था माता पिता भाई बीवी बहन नजदीकी रिश्तेदार की लाश पड़ी है चाहकर कर भी उनके अन्तिम दर्शन तो दूर की बात दो कदम शव यात्रा में जाने से भी डरता था इंसान वो था कोरोना ना जाने कितनों को अपने भी नही मिले जो मृतक को खंधा तो दूर अंतिम विदाई दी सकें ,,कोरोना एडवाइजरी भी इंसानों की मौतों के बढ़ते आंकड़ो को रोकने के लिए ही सरकार ने बनाई थी
खुद मैंने अपने इन नापाक हाथों से 150 से अधिक कोरोना काल मे कोरोना संक्रमण से मृत्यु को प्राप्त इंसानों के शवों का पूर्ण विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया है
ये तो अच्छा रहा हमारे देश में इस भयावह स्थिति में भी देश के तमाम समाज सेवी लोग सरकारे डॉक्टर आदि आदि अपनी जान पर खेलकर लोगो की जाने बचाने में जुट गए थे इस भयावह स्थिति में लोगों को बचाते बचाते काफी डॉक्टर चिकित्सा कर्मी आदि भी इस बीमारी के कारण चल बसे अतः आज इस विशेष आग्रह के साथ मैं पूरे देश सहित बीकानेर संभाग के हर इंसान से एक विनम्र निवेदन व अपील करता हूँ कही ये भयावाह कोरोना फिर मौत का तांडव ना फैला सके इससे बचने के लिए आज ओर अभी से एक बार फिर दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी,, बचाए ही उपचार है भीड़ में जाने से बचें, खुद बचें औरों को बचाएं,
देश हित में इस अपील पर कृपया अवश्य ही गौर कीजियेगा,, साथ ही मैं व हमारी टीमों के द्वारा एक घोषणा कर संकल्प लिया जा रहा है कि ईश्वर, अल्लाह, वाहे गुरु, प्रभु ऐसा ना करे कि फिर ऐसा