WhatsApp Channel Click here Join Now

सावधान । श्री डूंगरगढ़ के इस वार्ड आने वाला दूषित पानी हो सकता है अत्यधिक घातक

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ : श्री डूंगरगढ़ के वार्ड न. 19 में पानी पिछले कई दिनों से अत्यधिक दूषित पानी आ रहा है, ये दूषित श्री डूंगरगढ़ के बिग्गावास वार्ड 19 के निवासियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है,

श्री डूंगरगढ़ के बिग्गावास वार्ड नं 19 निवासी रमाकांत झंवर ने बताया कि हमारे पूरे वार्ड में पीने का पानी बहुत कम आता है, और पानी आता भी है, तो अत्याधिक खराब पानी आता है, इस पानी मै अत्यधिक दुर्गन्ध आती है,

झवर ने आगे कहा कि हमने कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी, लेकीन प्रशासन इस और बिलकुल भी ध्यान नही दे रहा है, और हम संबंधित अधिकारियों को इसके संबंध में फोन करते हैं तो संबंधित अधिकारी फोन भी नही उठाते है,

दूषित पानी को बोतल में दिखाते हुए, रामाकांत झंवर

दूषित पानी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है

गंदे और अत्यधिक प्रदूषित पानी का सेवन सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। पीने के पानी में क्रोमियम, आर्सेनिक, लेड, कैडमियम आदि मेटल्स की अधिकता से कैंसर, लकवा, हृदयरोग के साथ ही गुर्दा और लिवर खराब हो सकते हैं। इसके नकारात्मक परिणाम कुछ ही दिन में सामने आने लगते हैं। व्यक्ति धीरे-धीरे सुस्त होने लगता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। छोटी-छोटी बीमारियां शरीर में जगह बनाने लगती हैं।

इन बीमारियों की वजह बन सकता है पानी

चक्कर आना, बेहोशी और चलने-फिरने में दिक्कत होती है। दूषित पानी के सेवन से गैस, कब्ज, पीलिया, अपच, लिवर में सूजन की समस्या शुरू हो जाती है। क्रोमियम, आर्सेनिक गुर्दा, हृदय, लिवर कैंसर की वजह बन सकता है