श्री डूंगरगढ़ न्यूज सादड़ी|| पाली जिले सादड़ी कस्बे में एक हैड कांस्टेबल की पुत्री ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे दहेज की मांग को लेकर गत दिनों ससुराल पक्ष ने घर बदर कर दिया था। पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। शव पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष को सौंप दिया गया। मामले की जांच बाली सीओ कर रहे हैं।
पुलिस थानाधिकारी सुरजाराम जाखड़ ने बताया कि तलाखेड़ा थाना नाणा हाल यातायात पुलिस हैड कांस्टेबल हुंसाराम गरासिया की पुत्री ज्योति का विवाह आबूरोड निवासी दिलीप पुत्र हीराराम गरासिया के साथ करीब तीन वर्ष पूर्व हुआ। करीब 6-7 माह पूर्व विवाहिता ज्योति ने एक पुत्र को जन्म दिया। दहेज की मांग को लेकर उसका पति व ससुराल परिवारजन पिछले कई माह से ज्योति को तंग व परेशान कर रहे थे। कई बार समझाइश की, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। गुरुवार सुबह ज्योति ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ईगल रेस्क्यू टीम के जितेन्द्रसिंह उमकली, प्रतिक रामावत, अशोक देवड़ा, श्रवण सवन्शा, विमल रफीक पठान व पुलिस की मदद से शव अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है
हेड कांस्टेबल की बेटी ने किया ये काम पूरा परिवार सदमे में, जानिए पूरी खबर
विज्ञापन
Google Ad