WhatsApp Channel Click here Join Now

क़स्बे के युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान जानिए पूरी खबर

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ क़स्बे के उपनी गांव के एक युवक ने देर रात को  चलती ट्रेन के आगे खुद कर अपनी जान दे दी मिली जानकारी के अनुसार एसआई लाल बहादुर ने बताया है कि  श्रीडूंगरगढ़-बिग्गा के बिच में भगवन पुत्र सहीराम गोदारा उम्र 22 वर्ष का पटरी पर पड़ा क्षत विक्षत अवस्था में  शव पड़ा मिला है शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है पास में किसी प्रकार का सुसाइड नॉट बरामद नहीं हुआ है