101 साल की अन्नी बोली “टिका लगा दो थे हाल तो घणो ही जीणो है ” जानिए पूरी खबर

विज्ञापन

101 साल की अन्नी देवी कोरोना का टीकाकरण करवाने अपने पड़पोते के साथ पहुंची तो नर्सिंगकर्मी देखकर हैरान हो गई नर्सिंगकर्मीने अन्नी देवी को अपनी उम्र पूछने पर बताया की 101 की हूँ वो न सिर्फ आराम से चल फिर सकती है बल्कि आगे भी ऐसी तरह जीना चाहती है नर्सिंगकर्मी से वो कहती है की ” टिका लगा दो थे हाल तो घणो ही जीणो है “

Google Ad

ऐसे ही 107 साल की रूपा देवी पत्नी गोविन्द राम उसे ऐसे जीने की तमन्ना है कोरोना जैसी भयानक बीमारी से लड़ने का दम रखती है रूपा देवी सोमवार को कोरोना का टिका लगवाने पहुंची तो ऑपरेटर ने जब उम्र पूछी तो बोली 107 है जबाव मिला कि 1914 का जन्म है रूपा देवी ने अपनी वोटर कार्ड दिखाया जिसमे उम्र 1914 ही थी

ऐसे ही कोरोना का टीकाकरण में रूपा देवी व् अन्नी देवी ही नहीं दरअसल बीकानेर जिले में नब्बे के पार लोगों की संख्या बहुत अधिक है  वहीं 100 के पार वाले कई बुजुर्ग सामने आये है बीकानेर में टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या अब एक लाख के पार पहुंच गई है इसमें सबसे अधिक 60 से पर वाले बुजुर्ग है

मिली जानकारी के अनुसार  RCHO डॉ. राजेश गुप्ता बताते हैं कि गांवों में बुजुर्ग बिना किसी हिचक के टीकाकरण करवा रहे हैं। इनमें पुरुष व महिला दोनों बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को ही 45 से 59 वर्ष आयु के 3589 वैक्सीनेशन हुए तो 60 साल से ऊपर के 7 हजार 465 का वैक्सीनेशन हुआ। कमोबोश हर रोज ही आंकड़ों में बड़ा अंतर रहा है, जिसमें वृद्धजन आगे होते हैं। न सिर्फ बीकानेर बल्कि प्रदेशभर में 60 से अधिक आयु के लोगों की जीने की तमन्ना ज्यादा नजर आती है।