24 घंटे में 16,384 नए केस, 164 लोगों की मौत:6 दिन में राजस्थान में मिले 1 लाख से ज्यादा नए मरीज,

विज्ञापन

Last Updated on 13, May 2021 by Sri Dungargarh News

 श्री डूंगरगढ़ न्यूज||राजस्थान में  कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 6 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के एक लाख नए मरीज सामने आए है। इस कारण राज्य में आज संक्रमितों की संख्या 8 लाख से ऊपर पहुंच गई। पूरे देश में राजस्थान की स्थिति 10वें नंबर पर है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना केस हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान 10वां राज्य बन गया, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख को पार कर गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट को देखें तो बीते 24 घंटे में राज्य में 16,384 नए केस मिले हैं, जबकि 164 लोगों की मौत हो गई। वहीं कोरोना से 12,840 लोग रिकवर भी हुए है। हालांकि बुधवार को सैंपलिंग की संख्या मंगलवार की तुलना में कम रही। आज कुल 77032 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 16,384 पॉजिटिव मिले है। इस कारण पॉजिटिविटी रेट 21.26% रही। सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस 3214 जयपुर में मिले है। इसी तरह जोधपुर में 1260, अलवर में 1214, कोटा 950, उदयपुर 907 और चूरू में 715 केस आए है।

जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखें तो बुधवार को 18 जिले ऐसे रहे जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर अलवर में 34 फीसदी दर्ज हुई, जबकि सबसे कम जालौर में 2 फीसदी। जालौर में आज 1932 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 38 ही पॉजिटिव निकले।

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए 22 मार्च 2021 का पंचांग शुभ अशुभ मुहूर्त पंडित बाल व्यास खेताराम जी शास्त्री के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here