राजौरी एनकाउंटर में 2 सैन्य अधिकारी और 2 जवान शहीद,

विज्ञापन

Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ को लेकर बड़ी खबर आई है. भारतीय सेना और जम्‍म-कश्‍मीर पुल‍िस प‍िछले एक माह से एक ज्‍वाइंट ऑपरेशन के तहत कालाकोट के जंगलों में छ‍िपे 2 से 3 आतंकवाद‍ियों की तलाश कर रही है. बुधवार (22 नवंबर) को सुरक्षा बलों और आतंक‍ियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों तरफ से हुई फायर‍िंग और गोलाबारी के बीच सेना के दो अध‍िकारी और दो जवान शहीद हो गए.

Google Ad

सूत्रों के मुताब‍िक, जंगलों में छ‍िपे आतंक‍ियों के तलाश में चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ बुधवार तड़के हुई. बताया जाता है क‍ि इन जंगलों में छिपे हुए आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद हैं. खबर ल‍िखे जाने तक सेना-पुल‍िस का आतंकवाद‍ियों को तलाश करने को संयुक्‍त सर्च ऑपरेशन जारी रहा.

भारतीय सेना ने आतंक‍ियों को घेरा, घायल हुए’ 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कालाकोट इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान पर भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीड‍िया मंच ‘एक्‍स’ पर कहा, “आतंकवादी घायल हो गए हैं और घिरे हुए हैं और ऑपरेशन जारी है.”