तीन नकाबपोशों ने पेट्रोल पम्प से लूट ले गये लाखो रूपये

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर क्षेत्र में बुधवार रात घमूड़वाली इलाके में पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया। अज्ञात मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश युवकों नेपेट्रोल पंप के सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर एक लाख पैंतीस हजार रुपए छीन लिए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।सेल्समैन ने दर्ज करवाई एफआईआरइस संबंध में बुधवार रात करीब ढाई बजे पेट्रोल पंप के सेल्समैन नरेश ने मामला दर्ज करवाया। इसमें नरेश ने बताया कि वह पदमपुर क्षेत्र के घमूड़वालीइलाके में गांव तीन केके स्थित पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर था। इसी दौरान मोटर साइकिल सवार तीन युवक आए। इन तीनों ने चेहरे ढके हुए थे। पेट्रोल पंपपर पहुंचते ही इनमें से एक ने उस पर पिस्तौल तान दी तथा उसके पास से एक लाख पैंतीस हजार रुपए छीन लिए। नरेश ने बताया कि घटना के समय वहपेट्रोल पंप पर अकेला था तथा आसपास कोई ढाणी आदि नहीं होने से उसे किसी तरह की सहायता भी नहीं मिली। बाद में उसने किसी प्रकार पेट्रोल पंपसंचालक को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने नाकेबंदी करवाई
घटना की जानकारी मिलते ही घमूड़वाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जानकारी ली। पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया। तीनों नकाबपोश युवकोंके श्रीगंगानगर की तरफ से आने तथा लूट के बाद उसी तरफ जाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने घटना के बाद इलाके में नाकेबंदी करवा दी है। हाला ंकि अब तक आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Google Ad