Last Updated on 16, March 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || ५ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को कोर्ट ने मंगलवार को दोषी करार माना है,चालान पेश होने के १५ दिन बाद ही कोर्ट में फैसला आगया , 9 दिन में ही पुलिस ने मामले में चालान पेस कर दिया था ,
तीन घंटो तक चली बहस
पोक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायधीश सुकेश कुमार जैन क्र सामने करीब ३ घंटे तक बहस चली ,विशिष्ट लोक अभियोजक लोकेन्द्र सिंह शेखावत ने आरोपी का कृत्य को जघन्य मानते हुए कड़ी सजा देने की अपील की ,और मंगलवार को आरोपी को दोषी करार दे दिया बुधवार को सजा सुनाई जाएगी
आप को ज्ञात दिलगे की पिलानी थाना क्षेत्र के श्योराणो की ढाणी में खेत के समीप खेल रही पांच साल की मासूम का अपहरण क्र ले गया था जिसने करीब 40 किमी दूर ले जाकर गाड़ाखेडा में दुष्कर्म किया और बाद में आरोपी ने बच्ची को उसके गांव के समीप छोड़ कर चला गया था पुलिस की सक्रियत से पुलिस ने आरोपी को महज पांच घंटे में पकड़ लिया था नो दिन में पुलिस ने चलना पेस किया था लोगो ने जोरदार प्रदशन कर सख्त सजा की मांग की थी
[…] […]