Akshay Kumar की कार में मिला 500 ग्राम अफीम,अग्निहोत्री सहित चार गिरफ्तार

500 grams found in Akshay Kumar's car
500 grams found in Akshay Kumar's car
विज्ञापन

बीकानेर। अब मादक पदार्थों की तस्करी में युवतियां भी लिप्त होने लगी है। बीकानेर की छत्तरगढ़ पुलिस ने लॉ स्टूडेंट ( law student ) अक्षय कुमार ( akshay – kumar )सहित चार युवकों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक चंडीगढ़ की युवती है, अन्य सभी बीकानेर के खाजूवाला के रहने वाले युवक हैं।

Google Ad

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नय्यर विहार, एसबीएल नगर पंजाब निवासी 19 वर्षीय अंबिका अग्निहोत्री पुत्री जसवंत राय, 22 केवाईडी खाजूवाला निवासी अक्षय कुमार ( akshay – kumar ) पुत्र रामप्रताप विश्नोई, 15 बीडी खाजूवाला निवासी राजेश कुमार पुत्र नारायण जाट व 14 बीडी खाजूवाला हाल उदासर फांटा बीकानेर निवासी विकास कुमार पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। अंबिका चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ( Chandigarh University ) में लॉ की स्टूडेंट बताई जा रही है। वहीं युवकों में एक जिम ट्रेनर है तथा सभी स्टूडेंट हैं।

  • ये था मामला

बीती रात दौराने नाकाबंदी बीकानेर से अनूपगढ़ की तरफ जा रही हुंडई कार को रोका तो चालक ने फरार होने की कोशिश की। तलाशी ली तो चालक सीट के नीचे 510 ग्राम अवैध अफीम ( illegal opium )मिली।

थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि अक्षय कार चला रहा था। यह कार उसके पिता रामप्रताप के नाम से है। कार जब्त कर ली गई है, जब्तशुदा हुंडई कार की कीमत 8 लाख रूपए है।

आरोपियों ने बताया कि अक्षय ( akshay – kumar ) ने 23 केवाईडी खाजूवाला निवासी मुकेश पुत्र मांगीलाल से तीन दिन पहले अफीम खरीदी थी। उसके बाद अक्षय, अंबिका व राजेश बीकानेर में अफीम बेचने गए, लेकिन कोई ग्राहक नहीं मिला।

ग्राहक ना मिलने पर उन्होंने अफीम बीकानेर में रह रहे विकास कुमार को बेचने के लिए दे दी और वे तीनों सालासर चले गए। लौटते वक्त विकास से पूछा तो उसने बताया कि कोई ग्राहक ही नहीं मिला।

इस पर विकास को साथ लिया और अफीम बेचने अनूपगढ़ की ओर निकल पड़े। लेकिन रास्ते में ही छत्तरगढ़ पुलिस के शिकंजे में आ गए। पुलिस के अनुसार चंडीगढ़ निवासी एक आरोपी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती है।

बता दें कि पुलिस ने अक्षय, अंबिका, राजेश, विकास व मुकेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच दंतौर थानाधिकारी हरपाल सिंह को दी गई है।