ट्रेन हादसे में 70वर्षीय बुजुर्ग की मौत, सिर हुआ धड़ से अलग, जानिए पूरी खबर

70-year-old-man-dies-in-train-accident
सूडसर रेलवे स्टेशन पर हुए एक विभत्स हादसे
विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज || श्रीडूंगरगढ़ ( Sri Dungargarh )क्षेत्र में सूडसर( Sudsar) रेलवे स्टेशन पर हुए एक विभत्स हादसे के बाद हर कोई सहमा हुआ है। जीआरपी (GRP) के हैडकांस्टेबल रतनलाल ने बताया कि गांव सूडसर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग खुमाराम पुत्र उदाराम जाट शुक्रवार को सूडसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। रेवाड़ी बीकानेर पैसेंजर ट्रेन के सूडसर स्टेशन(Sudsar Station) से गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ एवं हादसे में उसका धड़ ट्रेन की चपेट में आने से करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया है। धड़ से गर्दन कट कर अलग हो गई एवं गर्दन भी करीब 100 मीटर तक लुढकती चली गई।

Google Ad

स्टेशन के ऊपर ही हुए इस हादसे के कारण एकबारगी मौके पर सनसनी फैल गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की सहमति दी एवं इस पर जीआरपी ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को दिखाई एवं सुनाई कम देता था एवं लंबे समय से बीमार चल रहा था। घटना हादसा थी या आत्महत्या इस संबध में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।