WhatsApp Channel Click here Join Now

राउंड-2 जानें किसे कितने वोट मिले.?

0

विधानसभा चुनाव के परिणाम में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे राउंड की गिनती पुरी हो गई है। बता देवें दूसरे राउंड में टेबल पर गांव दुलचासर, गोपालसर, झंझेऊ, जोधासर, लखासर व टेऊ के बूथों की ईवीएम शामिल है।

दूसरे राऊंड में गिरधारीलाल महिया को 2782, भाजपा को 3376 एवं कांग्रेस को 922 वोट मिले है। इस राउंड के बाद गिरधारीलाल महिया 8552, ताराचंद सारस्वत 5819 एवं मंगलाराम गोदारा 4897 वोट के स्काेर पर है। इस राऊंड के बाद महिया, सारस्वत से 2733 वोट से एवं गोदारा से 3655 वोट आगे है।