विज्ञापन
विधानसभा चुनाव के परिणाम में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बता देवें तीसरे राउंड में गांव लखासर, समंदसर, पूनरासर, राजपुरा, बिंझासर, माणकरासर, लोढ़ेरा शामिल है।
Google Ad
तीसरे राऊंड में महिया को 2124 वोट, सारस्वत को 3247 वोट एवं गोदारा को 2618 वोट मिले है। यहां तीसरे राऊंड के बाद गिरधारीलाल महिया को 9472, ताराचंद सारस्वत को 8468 व मंगलाराम गोदारा को 5837 वोट का स्कोर बना है। इस राऊंड के बाद महिया को सारस्वत से 1004 वोट की एवं गोदारा से 3635 वोट की लीड़ मिली हुई है।