शपथ समारोह में राजस्थानी में बोले अंशुमान,

1

Kolayal News: कोलायत विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने विधानसभा में आज राजस्थान भाषा में शपथ ली। लेकिन प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में मान्यता नहीं होने के कारण अंशुमान सिंह भाटी से हिंदी भाषा में शपथ लेने का आग्रह किया। जिस पर अंशुमान सिंह भाटी ने फिर से हिंदी भाषा में शपथ ली। इस दौरान बीजेपी के अन्य विधायकों ने अंशुमान सिंह भाटी का समर्थन करते हुए प्रोटेम स्पीकर के सामने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने को लेकर सवाल-जवाब किए और कहा कि जब अन्य जगहों पर स्थानीय भाषा में शपथ ली जा रही है तो यहां राजस्थानी में क्यों नहीं।