श्रीडूंगरगढ़ न्यूज: कल सूर्या फाउंडेशन के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ लखासर मे किया गया था , आज प्रतियोगिता के दूसरे लखासर और समंदसर के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें समंदसर विजेता रहा , मुकाबला काफी रोचक था जिसको देखने के लिए गांव के विद्यार्थी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे,
सूर्या यूथ क्लब के शारीरिक शिक्षक प्रवीण गोसाई ने बताया कि समंदसर के बाबूलाल घिंटाला , लालचंद भादू और लखासर से भवानी सिंह,मेघाराम नाई तथा रामनिवास मायल ने खेल मे अच्छा प्रदर्शन किया।
आपको बता दे कि सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित आदर्श गांव योजना के तहत स्वच्छ भारत की थीम को लेकर पूरे भारत में 18 राज्यों के 200 गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन 25 दिसंबर 2023 से शुरू हुए और 23 जनवरी 2024 तक चलेंगे,
देश के विभिन्न राज्यों से विजेता खिलाड़ियों की आगामी प्रतियोगिता देश की राजधानी दिल्ली में कराई जाएगी ।