WhatsApp Channel Click here Join Now

खेत में करंट की चपेट में आया युवक, हुई मौत, बिलखते रह गए बच्चे।

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 9 जुलाई 2024। सुबह सुबह दुःखद खबर क्षेत्र के गांव लालासर से आई है। लालासर की रोही में बीती रात एक किसान पुत्र की करंट लगने से मौत हो गयी है। इसी गांव के निवासी 26 वर्षीय लेखराम पुत्र आदूराम मेघवाल कृषि कार्य करते हुए खेत मे करंट आने से बेहोश हो गया। सरपंच सुनील मलिक सहित परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मलिक ने गहरी संवेदना जताते हुए शोक प्रकट किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कुछ देर बाद ही शव का अंतिम संस्कार गांव में किया जाएगा।

 

बिलखते रह गए मासूम।

लेखराम की असमय मौत से उसके बुजुर्ग माता-पिता मायूस हो गए है वहीं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। उसके दो बेटे और एक मासूम बेटी ने सदा के लिए पिता का साया खो दिया है। बच्चे बिलख रहें है वहीं गांव में भी माहौल गमगीन हो गया है। बता देवें जिले में लगातार करंट लगने से मौत के मामले सामने आ रहे है।