WhatsApp Channel Click here Join Now

सभी स्कूलों में 12 दिन का शीतकालीन अवकाश:25 दिसंबर से 5 जनवरी तक नहीं खुलेंगे; सर्दी बढ़ी तो कलेक्टर बढ़ाएंगे छुट्टियां

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़, Rajasthan Winter Holidays: राजस्थान में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान में और गिरावट आ गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पारा और लुढ़केगा. इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है.

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि क्योंकि मौसम विभाग की चेतावनी है कि प्रदेश में 24 दिसंबर से सर्दी की तीव्रता बढ़ जाएगी. इसलिए इस बार शीतकालीन अवकाश शिक्षा विभाग की शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा.

दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिन पहले कहा था कि जब ठंड पड़ेगी उसी के आधार पर छुट्टी की जाएगी. लेकिन पिछले दो दिनों से अलग-अलग तरह के बयान जारी किए जा रहे थे. सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही थी. अब उन्होंने उदयपुर में स्पष्ट रूप से कह दिया है.

प्राइवेट स्कूलों को करना होगा पालना 

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जो आदेश जारी किया है उसके हिसाब से ही सरकारी और निजी स्कूल बंद होंगे. कोई लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही गई है. मौसम विभाग के अनुसार यहां पर मौसम बदल गया है. आज से ही ठंडी हवाएं चल रही है.

कई इलाकों में बारिश

बता दें कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई और कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह तक राज्य के गंगानगर, चूरू, बीकानेर, अनूपगढ़, तारानगर, पिलानी व झुंझुनू सहित कई जगह एक मिलीमीटर से 10 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई

कई जगह छाया कोहरा

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम राजस्थान में कई जगह कोहरा छाया रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान अलवर में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जयपुर संभाग में बादल छाए हुए हैं और कई जगह हल्की बारिश दर्ज की गई है.

अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी सर्दी

इसके अलावा, 26-27 सितंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसका प्रभाव उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी इलाके में देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से बादल छाए रहने व कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है.