WhatsApp Channel Click here Join Now

बीकानेर रेंज के नवनियुक्त IG हेमंत कुमार शर्मा ने संभाला कार्यभार

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़, बीकानेर | 23 जुलाई 2025 बीकानेर रेंज के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (IG) हेमंत कुमार शर्मा ने आज विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

सनातनी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पदभार ग्रहण

IG हेमंत कुमार शर्मा का स्वागत संतोषानंद महाराज के नेतृत्व में सनातनी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। इसके बाद उन्होंने बीकानेर रेंज IG कार्यालय में कार्यभार संभाला।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

पदभार ग्रहण समारोह में बीकानेर SP कावेंद्र सागर, ADSP सौरभ तिवाड़ी, कैलाश सांदू, IPS विशाल जांगिड़, और किशन सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व में कई जिलों में दे चुके सेवाएँ

IG हेमंत कुमार शर्मा इससे पूर्व श्रीगंगानगर, कोटा, भीलवाड़ा, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं। उनके अनुभव और प्रशासनिक कौशल को देखते हुए बीकानेर रेंज में नियुक्ति को अहम माना जा रहा है।

जनअपेक्षाएँ और चुनौतियाँ

स्थानीय नागरिकों और पुलिस महकमे को उम्मीद है कि उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को नई दिशा मिलेगी। साथ ही सीमावर्ती जिलों में बढ़ती चुनौतियों पर भी उनकी पैनी नजर रहेगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

बीकानेर के नवनियुक्त IG कौन हैं?
+

हेमंत कुमार शर्मा को बीकानेर रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है।

IG हेमंत कुमार शर्मा ने पदभार कब संभाला?
+

उन्होंने 23 जुलाई 2025 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बीकानेर में पदभार ग्रहण किया।

IG शर्मा इससे पहले किन जिलों में सेवाएँ दे चुके हैं?
+

वे श्रीगंगानगर, कोटा, भीलवाड़ा, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में SP रह चुके हैं।

पदभार ग्रहण समारोह में कौन-कौन उपस्थित रहे?
+

बीकानेर SP कावेंद्र सागर, ADSP सौरभ तिवाड़ी, कैलाश सांदू, IPS विशाल जांगिड़ और किशन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।