WhatsApp Channel Click here Join Now

सैन समाज की पूजा गहलोत ने किया अठाई तप का संकल्प, जैन समाज ने भव्य अभिनंदन समारोह में दी शुभकामनाएं

0

श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर)।सैन समाज की 16 वर्षीय बालिका पूजा गहलोत पुत्री बजरंग नाई एवं पौत्री पूनमचंद गहलोत (ठेकेदार) ने श्रीडूंगरगढ़ के मालू भवन सेवा केंद्र में चातुर्मास की प्रथम तपस्या के रूप में अठाई तप का संकल्प लिया।

भव्य तप अभिनंदन समारोह में साध्वी संगीतश्री, साध्वी परमप्रभा, साध्वी शांतिप्रभा एवं साध्वी कमलविभा की उपस्थिति रही। साध्वीवृंद ने गीतिका और मंगल प्रवचन के माध्यम से तपस्विनी पूजा का स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया।

जैन समाज का सम्मान समारोह

जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं — तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर व कन्या मंडल — ने सामूहिक रूप से तपस्विनी का अभिनंदन किया। सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, तेयुप मंत्री पीयूष बोथरा, महिला मंडल से संपत देवी मालू, किशोर मंडल से विशाल बोथरा और कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा पुगलिया ने भावपूर्ण शब्दों में बधाई दी।

सैन समाज की गौरवपूर्ण उपस्थिति

इस अवसर पर सैन समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। पूजा के दादा पूनमचंद गहलोत अपने परिवार व समाजजनों के साथ मौजूद रहे। समारोह के बाद धम्म जागरण का भी आयोजन किया जाएगा।