श्री डूंगरगढ़ न्यूज(बीकानेर ) || बीकानेर जिले में कोरोना आपने पाव पसारने लगा है ,बीकानेर में बुधवार को १० नए कोरोना पॉजिटिव मिले ,जिसमे एक कोरोना रोगी की मृत्यु हो गई ,बीकानेर में पिछले सात दिनों में यह दूसरी मोत है ,PBM कोविड अस्पताल में 7 रोगी भर्ती है ,इन रोगियों में से 4 रोगियों को ICU में रख रखा है ,
नए रिपोर्ट हुए रोगी में से ५ रोगी PBM अस्पताल के ही अलग अलग वार्डो में एडमिट थे ,
- इनमें से दो हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल
- एक यूरोलाॅजी हॉस्पिटल
- दो रोगी डी-वार्ड में भर्ती थे
PBM के हल्दी राम हॉस्पिटल में भर्ती दो रोगियों में से एक रोगी की मृत्यु हो गई है , तथा D वार्ड में एक महिला पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी लेकिन वह हॉस्पिटल छोड़ कर चली गई ,
SHO डॉ. सुकुमार कश्यप कहते है,
हालाँकि बीकानेर में चिंता की कोई बात नहीं है ,लेकिन पूरी टीम को हाई अलर्ट पर कर रखा है ,और हिदायत गई है की स्केनिंग ,टेस्टिंग ,कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए , चेक पोस्टो की रिपोर्ट डेली देने को पाबंद किया है,,एयरपोर्ट ,रेलवे स्टेशन ,बस स्टेण्ड पर हर दिन छानबीन (जाँच ) हो रही है
- ये खबर भी पढ़े
♦ जानिए कोरोना की ताजा अपडेट
♦ जानिए आज 17 मार्च का पंचांग
♦ कंगना रनौत कब पहुंची बीकानेर