श्री डूंगरगढ़ न्यूज/बीकानेर:- एक अज्ञात पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक विवाहित महिला की मौत हो गई ,प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में मुज्जफर अली निवासी तिलकनगर ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ बीकानेर के जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.घटना सात अप्रेल शाम करीब 7:00बजे रिडमलसर सरकारी विद्यालय के पास की है,वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाईकल पर जा रहा था | इसी समय तेज गति से चल रही पिकअप ने मोटरसाईकल को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी सलमा निचे जिर गई और शरीर में अंदरूनी चोटों लगने से वह घायल हो गई ,अन्य लोगो की सहायता से प्राइवेट वाहन से PBM अस्पताल ले कर गए ,जहाँ पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दी,पुलिस ने ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज क्र जांच शुरू कर दी
ये भी पढ़े नागौर में डम्पर ने महिला टीचर को कुचला ,मोके पर ही मोत जानिए पूरी खबर
नेशनल हाईवे पर ट्रेक्टर पलटने से युवक की मौत