श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ जयपुर। राज्य में खरीफ सीजन के लिए जिलावार तिलहन एवं दलहन फसलों के मिनी बीज किट आवंटित कर आपूर्ति शुरू कर दी है। इस साल तिलहन के 90 हजार 500 तथा दलहन के 2 लाख 45 हजार 650 मिनी बीज किट किसानों को बांटे जाएंगे।
कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन एवं दलहन) के तहत राज्य में मूंग के 2 लाख 6 हजार 900, सोयाबीन के 82 हजार 500, अरहर के 20 हजार, उड़द के 18 हजार 750 एवं मूंगफली के 8 हजार मिनी किट लघु एवं सीमांत किसानों को वितरित किए जाएंगे। इसके लिए जिलावार मांग अनुसार आवंटन कर आपूर्ति करना प्रारम्भ कर दिया गया है। सम्बंधित एजेंसियों को आगामी 15 जून तक आवंटित सभी मिनी किट्स की आपूर्ति पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रति मिनी किट में सोयाबीन का 8 किलो, मूंगफली का 20 किलो तथा अरहर, उड़द एवं मूंग का 4-4 किलो बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री कटारिया ने जिलावार आवंटन की जानकारी देते हुए बताया कि सोयाबीन के बूंदी जिले को 49 हजार 200, उदयपुर को 20 हजार 500, भीलवाड़ा को 6 हजार 300, सवाई माधोपुर को 6 हजार तथा टोंक एवं राजसमन्द जिले को 250-250 मिनी बीज किट आवंटित किए गए हैं। इसी प्रकार मूंगफली के बीकानेर को 2 हजार 800, जोधपुर को 2 हजार 50, चुरू को 1 हजार 100, बाड़मेर को 700, जयपुर को 500, जैसलमेर को 450 एवं सीकर को 400 मिनी बीज किट आवंटित किए गए हैं।
कृषि मंत्री ने बताया कि मूंग के अजमेर को 12 हजार, अलवर को 1 हजार 800, बांसवाड़ा को 3 हजार 900, बारां को 11 हजार, बाड़मेर को 8 हजार 800, भरतपुर, प्रतापगढ़ एव राजसमन्द को 2-2 हजार, भीलवाड़ा को 21 हजार, बीकानेर को 12 हजार 700, बूंदी को 27 हजार 500, चित्तौड़गढ़ एवं सिरोही को 2800-2800, चुरू को 17 हजार, दौसा को 1 हजार 300, झालावाड़, उदयपुर, धौलपुर, डूंगरपुर एवं कोटा को 500-500, झुंझुनूं को 11 हजार 400, जोधपुर को 10 हजार, करौली को 2 हजार 500, नागौर को 18 हजार, पाली को 8 हजार, सवाई माधोपुर को 1 हजार, गंगानगर को 2 हजार 400, हनुमानगढ़ को 1 हजार 200, जयपुर को 6 हजार, जैसलमेर को 1 हजार 500, जालोर को 4 हजार 500, टोंक को 800 एवं सीकर को 8 हजार 500 मिनी बीज किट आवंटित किए गए हैं।
श्री कटारिया ने बताया कि उड़द का भीलवाड़ा को 3 हजार 300, बूंदी को 3 हजार, टोंक को 2 हजार, बारां को 1 हजार 800, कोटा को 1 हजार 750, अजमेर को 1 हजार 500, सवाई माधोपुर को 1 हजार 250, झालावाड़ को 1 हजार 50, जयपुर, अलवर एवं डूंगरपुर को 500-500, बांसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ को 300 तथा पाली, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सिरोही एवं उदयपुर जिले को 200-200 मिनी बीज किट का आवंटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि अरहर के बांसवाड़ा को 8 हजार 700, उदयपुर को 4 हजार, डूंगरपुर को 2 हजार 300, अलवर को 600, गंगानगर एवं हनुमानगढ़ को 545-545, धौलपुर को 500, प्रतापगढ़ को 435, अजमेर को 400, चित्तौड़गढ़ को 375, झालावाड़ को 350, करौली 300, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर एवं जोधपुर को 200-200 तथा कोटा जिले को 150 मिनी बीज किट आवंटित किए गए हैं।