श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ नई दिल्ली|| भारतीय सेना ने भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान के अजमेर में 11 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सेना की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए 28 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्तियों के लिए होगी रैली
सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही तकनीकी, सिपाही स्टोर कीपर आदि के पदों पर भर्तियों के लिए इस रैली का आयोजन किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
कुछ पदों के लिए आठवीं पास, कुछ के लिए 10वीं और कुछ के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी भर्ती रैली से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेश को देख सकते हैं.
आयु सीमा
सिपाही के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कोरोना प्रोटोकाल के तहत आयोजित होगी रैली
भर्ती रैली का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. मेडिकल रूप से फिट अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा.