श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ सीकर ||26 सितंबर को प्रदेश में बहु प्रतिक्षित बड़ी परीक्षा रीट का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर सरकार ने काफी तैयारियां भी की है। लेकिन सीकर जिले से इस परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें रीट एग्जाम में लाखों रुपए की एवज में परीक्षा में पास करवाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन चौबे ने बताया कि उनको सूचना मिली कि कुछ लोग रीट परीक्षा में पास करवाने की बात कहकर लोगों से रुपयों की मांग कर रहे हैं। इस मामले दो अलग-अलग जगह से इन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसमें रानोली निवासी सुरेश यादव, अशोक मील तथा हेमंत शामिल है। इनके पास से मोबाइल में 50 प्रवेश पत्र भी मिले हैं।
वहीं आरोपियों ने परीक्षा में पास करवाने के मामले में 7 से 15 लाख रुपए में बात किए जाने की बात को भी कबूल किया है। आरोपी सुरेश यादव रानोली में रोजगार सेंटर संचालित करता है। जबकि अशोक मील प्राइवेट कोऑपरेटिव सोसायटी तथा हेमंत डिफेंस एकेडमी संचालक होने की जानकारी सामने आ रही है