WhatsApp Channel Click here Join Now

तस्करों का पीछा करते समय जीप पलटी, कांस्टेबल की मौत, एसएचओ घायल

दो कांस्टेबलों के हत्यारे की सूचना पर पीछा कर रहे थे

0

भीलवाड़ा (Bhilwara) के रायला थाना (Rayala thana ) क्षेत्र में मंगलवार देर रात 11 बजे तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की जीप पलट गई। हादसे में कांस्टेबल इशाक माेहम्मद की माैत हाे गई। रायला एसएचओ सुनील चाैधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हाे गए।

भीलवाड़ा के दो कांस्टेबलों की हत्या करने वाले राजू फाैजी और अन्य तस्कराें की पुलिस को सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया। इसी दौरान जीप पुलिया से पलट गई।
बता दें कि भीलवाड़ा जिले में तस्कराें के कारण छह महीने में तीसरे पुलिसकर्मी की जान गई है। गत 10 अप्रैल काे काेटड़ी और रायला थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दाैरान राजू फाैजी ने दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।