ऑनलाइन जुआघर पकड़ा, मशीनें जब्त, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने थाना क्षेत्र में चल रहे ऑनलाइन जुआघर को पकड़ा है। जुआघर से मशीने और तीन व्यक्ति को पकड़ा। यह कार्रवाई उपनिरीक्षण चन्द्रवीरसिंह भाटी व उनकी टीम ने की। उपनिरीक्षक भाटी ने बताया कि नत्थुसर गेट के बाहर छह नंबर डिस्पेंसरी के पास भंवर पुरोहित के मकान ऑनलाइन जुआघर चलने की सूचना मिली। इस पर वहां दबिश दी गई। मकान से प्रतापबस्ती निवासी महबूब पुत्र शौकत अली, सर्वोदय बस्ती रेलवे वर्कशॉप के पीछे निवासी गोपी पुत्र कानाराम ओड एवं मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी रामेश्वर पुत्र हनुमानदास पारीक को पकड़ा। यहां से ४ केसिनों मशीनें एवं १५५० रुपए बरामद किए। टीम में हैडकांस्टेबल मानवेन्द्रसिंह, कांस्टेबल बलवीरसिंह, महेन्द्र, मुकेश, नरेश, राकेश आदि शामिल थे।

Google Ad