पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा! बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

विज्ञापन

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में एक ट्रेन हादसा हुआ है. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आपको बता दें कि इस ट्रेन में कुल 24 बोगियां थीं जिनमें से करीब 12 बोगियां प्रभावित हो गई हैं. घटना मोयनागुरी पार करने के बाद हुई. यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी. अलीपुरद्वार डीआरएम, एसपी और डीएम सभी मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य चल रहा है.

Google Ad

 

रेलवे ने जारी की रेस्क्यू हेल्पलाइन

इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि ट्रेन नंबर UP 15633 के 6 कोच पटरी से उतर गए और 5-6 अन्य डिब्बे बिल्कुल उल्टे पड़े हैं.

 

मुआवजे का ऐलान

अभी तक के ऐलान के मुताबिक मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा मिलेगा. आपको बता दें कि मामूली रूप से घायल लोगों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन के भी आदेश दिए हैं. इस घटना की विस्तृत जानकारी जानने के लिए पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है.

ईस्टर्न सेंट्रल रेलवेज द्वारा हेल्पलाइन नंबर

दानापुर- 06115-232398/07759070004

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं- 02773677/ 05412-253232

सोनपुर – 06158-221645

नौगछिया- 8252912018

बरौनी- 8252912043

खगड़िया -8252912030

Marwari Yuva Manch Team at accident spot. For Emergency Relief, call:

8016552555 Bishal

7718716626 Sushil

7679199770 Runit

9775997361 Aditya