श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- श्री डूंगरगढ़ के गाँव सोनियासर के लाल अमर शहीद हेतराम गोदारा की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया , सभा का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन और स्कूल के बच्चो द्वारा राष्ट्रगान की सुरीली के साथ भारत माता के नारों के साथ हुआ,
इसके पश्चात अमर शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति के आगे रखी शहीद की फोटो के आगे ही पुष्पाजलि अर्पित की गई, क्योंकि अमर शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति की स्थापना किये हुए करीब एक वर्ष हो गया ,लेकिन शहीद की मूर्ति का अनावरण अभी भी नहीं हो पाया है ; लगता है कि सरकार शहीद हेतराम की मूर्ति के अनावरण को लेकर गंभीर नहीं है, दुःख की बात तो ये भी है कि श्रद्धांजलि सभा के समय शहीद हेतराम गोदारा के स्मारक पर सभा में शहीद हेतराम गोदारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोनियासर का कोई शिक्षक ,छात्र नहीं आया।
ये रहे श्रद्धांजलि सभा में मौजूद
नंदकिशोर जी सरपंच प्रभु राम जी सरपंच भंवर लाल जोशी ,राजू नाथ जी, सरवन राम जी गोदारा ,भेराराम जी सीवर। बाबू सिंह फौजी ,भागीरथ धतरवाल ,शहीद का परिवार जन तथा श्रद्धांजलि सभा में काफी संख्या में गाँव सोनियासर के ग्रामीण और स्कूल के बच्चे मौजूद रहे
सरकार की कागजी घोषणाये
हम आपको याद दिला दे की शहीद हेतराम के गाँव में शहीद की याद में अर्जुन राम जी मेघवाल ने भी कई घोषणा की थी जिसमे बैंक ,गाँव में सड़क तथा रोड लाइट ,लेकिन ये घोषणा केवल घोषणा ही रहा गई , इस बात को लेकर ग्रामीणों कई बार अर्जुन राम मेघवाल के पास भी जाकर आए हैं,