विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर :- बाइक सवार युवक की मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई। मृतक शिक्षा विभाग में कार्यरत था। डेढ़ महीने पहले ही पिता की मौत पर उसकी अनुकंपा में नौकरी लगी थी। पुलिस को आशंका है कि चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी है। हादसा बीकानेर में रविवार शाम 4 बजे हुआ।
Google Ad
पुलिस की एक गाड़ी सार्दुल क्लब मैदान से हॉस्टल की तरफ जा रही थी। सड़क किनारे एक युवक दर्द से तड़पता हुआ मिला। उसे तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक नगर निगम के पीछे रावतों का मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय राकेश मारु है। घटना सदर थाने से कुछ दूर हुई है। टेलीफोन एक्सचेंज के सामने युवक मिला था। राकेश बाइक पर सवार होकर गुजर रहा था, तभी सामने आए पतंग के मांझे से उसकी गर्दन कट गई। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।