विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे पर रविवार को सड़क हादसे में जयपुर के पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई।
Google Ad
मृतक गजेंद्र सिंह चौहान अपनी वैगनआर कार बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहे थे। कार में सवार परिवार करीब 3 बजे कीतासर गांव के पास से गुजर रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ गजेंद्र सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी शूचि चौहान और बच्चे की साँसे चल रही थी। उन्हें तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो गई। हादसा कितासर से श्रीडूंगरगढ़ की और टैगोर स्कूल के पास हुआ।