किसानों को पूरी 6 घंटे बिजली और लंबित ट्रांसफार्मर तुरंत दे सरकार अन्यथा करेंगे बिजली विभाग की घेराबंदी – डॉ विवेक माचरा

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ : राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को निरंतर हो रहे नुकसान को सहन नहीं करेंगे। युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किसानों को कृषि बिजली पूरी 6 घंटे देने की मांग की है ।

डॉ विवेक माचरा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार और बिजली विभाग की लापरवाही का दुष्परिणाम किसानों को भुगतना पड़ रहा है । डॉ विवेक माचरा ने मांग करते हुए कहा कि किसानों के लंबित ट्रांसफार्मर सरकार शीघ्र जारी करे नहीं तो बिजली विभाग की घेराबंदी करेंगे और राजस्थान सरकार के मंत्रियों को श्रीडूंगरगढ़ में रोककर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।