श्रीडूंगरगढ़ के इन गाँवो में खुलेंगे अंग्रेज़ी माध्यम सरकारी स्कूल

विज्ञापन

राज्य भर में गहलोत सरकार ने 450 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बदल दिया है जिनमें 7 विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ तहसील के तथा एक श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का गांव शामिल है।

Google Ad

इनमें वार्ड नम्बर 9 अगुणा बास राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदरासर, राजकीय प्राथमिक विदयालय बरजांगसर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्याणसर नया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन मौहल्ला राजेडू, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलचासर गोपालसर के पास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाडेला, कुचौर आथुनी में अब इसी सत्र से अंग्रेजी माध्यम के राजकीय स्कूल प्रारंभ होंगे।

ये विद्यालय इसी सत्र 2023-24 से प्रवेश लेंगे तथा शिक्षण शुरू किया जाएगा। इस आदेश से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बन गया है और विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि ग्रामीणों की अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की बढ़ती मांग को देखते हुए इन गांवों के प्रस्ताव सरकार को दिए गए थे। महिया ने मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री का आभार जताया है।